देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जनपद में शनिवार सुबह भूस्खलन के कारण आवासीय क्षेत्र में पहाड़ से गिरी चट्टान से तीन मकान जमींदोज हो गए जिससे उनमें सो रहे चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों में मां, एक पुत्र सपत्नीक और एक पुत्र शामिल हैं। जबकि मृत दंपत्ति के पुत्र को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। जिला आपदा नियंत्रण केन्द्र, चमोली के प्रभारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज प्रातः 01:35 बजे लगभग तहसील थराली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पैनगढ़ के पास भूस्खलन, मलबा गिरने के कारण तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गये एवं कुछ व्यक्तियों के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि तत्काल मौके पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि हादसे में बचुली देवी पत्नी माल दत्त सती उम्र 75 वर्ष (मां), सुनीता देवी पत्नी घनानन्द (पुत्र वधू), उम्र 37 वर्ष, देवानन्द पुत्र माल दत्त सती (पुत्र) उम्र 57 वर्ष, घनानन्द पुत्र मालदत्त, (पुत्र) उम्र 45 वर्ष के शव बरामद हुए हैं, जबकि योगेश पुत्र घनानन्द उम्र 15 वर्ष को घायल अवस्था में हायर सेन्टर श्रीनगर रेफर किया गया है।