हल्द्वानी। हल्द्वानी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बनभूलपुरा में रहने वाले एक व्यक्ति व उसके परिवार पर सगाई होने के बाद दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ने का आरोप लगाया है। बनभूलपुरा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि बनभूलपुरा इंदिरानगर स्थित वार्ड नं० 31 पप्पू के बगीचे में रहने वाले मोहम्मद वसीम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद साबिर ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर में बताया कि गफूर बस्ती में रहने वाले आमिर पुत्र स्वर्गीय महबूब से अपनी बहन सायमा की शादी तय की थी। लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की के घर आकर उसको देखकर पसंद कर लिया था। जिसके बाद बीती 25 जून को मांगनी की रस्म भी पूरी कर दी थी। जिसमे बीती 18 सितंबर को शादी तय हुई थी।
पीड़ित का कहना है कि लड़के पक्ष के लोगों ने बीती 29 अग्रस्त को अचानक फ़ोन आया और दहेज की मांग बढ़ा दी। बढ़ी हुई मांग पूरी करने में पीड़ित समर्थ नहीं हैं। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने लड़के पक्ष के लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। आरोप है कि लड़के पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर बनभूलपुरा पुलिस ने लड़के आमिर, माता शकीला समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।