हल्द्वानी। उत्तराखंड में बहुचर्चित यूकेएसएसएससी मामले के बाद अब सरकार की नज़र वर्ष 2015 बेच की उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती पर हैं। सरकार ने उत्तराखंड पुलिस के वर्ष 2015 उपनिरीक्षक बेच की जाँच की जिम्मेदारी कुमाऊँ मंडल सतर्कता विभाग के पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रह्लाद नारायण मीणा को सौपी है। जिसको लेकर आज हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ ने एसपी पीएन मीणा से वार्ता की।
वार्ता के दौरान एसपी मीणा ने बताया कि सरकार ने उत्तराखंड पुलिस वर्ष 2015 उपनिरीक्षक बेच में धांधली की शिकायत मिलने पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे स्तर से उत्तराखंड सरकार से प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की अनुमति मांगी गई है। जिसके पश्चात विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
एसपी मीणा ने बताया कि जाँच के दौरान इस चीज़ का अवलोकन किया जाएगा कि वर्ष 2015 में हुई उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती में किस-किस को फायदा पहुँचा हैं, और किस तरह फायदा पहुँचा हैं। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की जाँच की जाएगी। जाँच पूर्ण होने के पश्चात सरकार को एक रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी, तथा सरकार के आदेश पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।