हल्द्वानी। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर एक कैंटर ने अनियंत्रित होकर विद्युत पोलो को टक्कर मार दी, जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए तथा क्षेत्र की विद्युत बंद हो गई। उप विभागीय अधिकारी विद्युत विभाग हल्द्वानी मनीष जोशी के प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात्रि लगभग 2 बजे एक कैंटर संख्या यूके 04 सीएन 3592 जोकि पहाड़ की ओर से मंडी की ओर जा रहा था।
तभी मंगल पड़ाव नानक स्वीट हाउस के पास कैंटर ने अनियंत्रित होकर विद्युत पोलो से टकरा गया, जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए। वही विद्युत विभाग की तरफ से चौकी मंगल पडाव में कैंटर चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। नुकसान का आकलन काम होने के बाद ही पता चल पाएगा क्षेत्र के लोगों को लाइट काम आने तक नहीं मिल पाएगी।