देहरादून/टिहरी/पौड़ी। उत्तराखण्ड के गढ़वाल मंडल में शुक्रवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग काल कवलित हो गए और अन्य तीन घायल हो गए। घायलों का उपचार किया जा रहा है। मृतकों में चार मुंबई निवासी हैं। जो बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे थे। टिहरी जनपद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत भुल्लर और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि थाना मुनि की रेती अन्तर्गत एक वाहन हरिद्वार से बद्रीनाथ जाते समय ब्रह्मपुरी श्रीराम आश्रम के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में चालक रविंद्र सिंह (37) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ऊखीमठ उसाड़ा (उत्तराखण्ड) के अलावा, अन्य पांच तीर्थयात्री थे।
भुल्लर ने बताया कि दुर्घटना में वाहन सवार शिवाजी बुधकर (53) पुत्र शिवाजीबाबाजी बुधकर, निवासी दहिसर, पुरुषोत्तम दत्तात्रेय खिलकुटी (37) पुत्र दत्तात्रेय खिलकुटी, निवासी पछुबंदर, कोलीवाडा रोड, वेस्ट वसई, थाणे, जितेश प्रकाश लोखंडे (43) पुत्र श्रीप्रकाश लोखंडे, निवासी एलबीएसएच मार्ग, मनोर टाकवाहल, ठाणे, मुम्बई (महाराष्ट्र) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि धर्मराज पुत्र श्रीनारायण, निवासी पचुबंदर, वसई पालघर, महाराष्ट्र ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में लगी पुलिस और एसडीआरएफ टीमों ने वाहन चालक रविंद्र सिंह (37) पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी ग्राम उसाड़ा, पोस्ट दैडा, तहसील उखीमठ, जनपद रुद्रप्रयाग, को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश तथा रविन्द्र चव्हाण (56) पुत्र महादेव चव्हाण, निवासी सी- 714, ओम सद्गुरुनगर, ग्रेटर मुम्बई, को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता नेगी ने बताया कि दूसरी दुर्घटना पौड़ी गढ़वाल जनपद में हुई है। जहां भटोली गांव में बोलरो वाहन यूए-12बी-1562 मुख्य मार्ग से अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे गिर गया। वाहन में दो लोग सवार थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अर्जुन सिंह (35) पुत्र धर्म सिंह, निवासी- भटोली गांव, पौड़ीऔर इसी गांव के देव सिंह (40) पुत्र स्व. बलबीर सिंह, के रूप में हुई है। नेगी ने बताया कि तीसरी दुर्घटना देहरादून के चकराता में हुई। जिसमें एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। एक व्यक्ति जितेंद्र दास (वाहन चालक) निवासी क्वारना, चकराता को घायल अवस्था में खाई से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया और दूसरे व्यक्ति टीकम सिंह राणा , निवासी मंगरोली, चकराता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एसडीआरएफ ने मृतक व्यक्ति के शव को निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया है।