- बैठक में जनता व संभ्रांत लोगों का आरोप क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों का है काफी रौब
संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आगामी 19 या 20 अगस्त को मुस्लिम समुदाय का पवित्र मोहर्रम होने जा रहा है, जिसको सादगी से मनाने के लिए अमन कमेटी की एक बैठक सोमवार 16 अगस्त को बनभूलपुरा चोरगलिया रोड स्थित ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई।
बैठक में शासनिक-प्रशासनिक अधिकारियों, पार्षद गणों व क्षेत्र के सभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक में कोविड-19 को देखते हुए सर्वसम्मति से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम मनाने की सहमति बनी।
जिसमे मोहर्रम के दिन ताज़िया बनाने वाले लोगो से ताज़िया बनाकर घर पर ही रखने की अपील की गई।
साथ ही जुलूस नही निकालने को कहा गया।
इधर क्षेत्र की जनता व बैठक में आए सभ्रांत लोगों द्वारा जगह-जगह कबाड़ की दुकान होने का मुद्दा उठाया गया।
इस दौरान उनके द्वारा कहा गया कि कबाड़ियों द्वारा अपना कबाड़ अनियोजित तरीके से सड़क पर फैला दिया जाता हैं। जिससे आम जन मानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वही उनके द्वारा कहा गया कि चोरगलिया रोड, फर्नीचर लाइन सहित अन्य जगहों पर भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा काफी अतिक्रमण कर रखा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है, परंतु नगर निगम के कर्मचारी अतिक्रमण हटाओ अभियान में दिखाई नहीं देते हैं।
इस पर सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह के द्वारा बताया गया की नगर निगम अधिकारियों के साथ में लेकर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।
सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह, एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र, सीओ सिटी शांतनु पराशर, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डैनी, पार्षद मोहम्मद गुफरान, पार्षद लाईक कुरैशी, पार्षद महबूब आलम, सपा नगर अध्यक्ष अख्तर अली, अकबर सलमानी, हसीनउद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें