हल्द्वानी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद की रहने वाली एक युवती जोकि वर्तमान समय में हल्द्वानी में रह रही हैं, ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व शादी ना करने के संबंध में तहरीर सौपी। तहरीर में युवती ने कहा कि वह विगत लगभग 1 वर्ष पूर्व अपने घर से टैक्सी के माध्यम से हल्द्वानी आ रही थी। तभी युवती की टैक्सी चालक पिथौरागढ़ निवासी प्रशांत बोरा से मुलाकात हुई। जिसके बाद युवती व टैक्सी चालक सोशल मीडिया व कॉल पर बात करने लगे तथा हल्द्वानी में एक-दूसरे से मिलने लगे।
युवती ने तहरीर में कहा कि टैक्सी चालक प्रशांत ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जिसमें युवती एक बार गर्भवती भी हो गई थी, जिसमें टैक्सी चालक प्रशांत ने युवती का गर्भपात कराया था। जिसके बाद से युवती टैक्सी चालक प्रशांत के साथ हल्द्वानी में रहने लगी। युवती ने कहा कि उसे कुछ समय पूर्व पता चला कि प्रशांत शादीशुदा हैं, तथा उसके बच्चें भी हैं, जिसके बाद युवती ने टैक्सी चालक प्रशांत से शादी व बच्चों के बारे में पूछा तो प्रशांत युवती से कहने लगा कि मैं अपनी पत्नी व बच्चो को नही छोडूंगा।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि एक युवती ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने के संबंध में बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौपी हैं। जिसमें संबंधित धाराओं के तहत आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, तथा जांच शुरू कर आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है।