नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद की सरहद में कोसी नदी में डूबे भवाली वायु सेना (एयर फोर्स) स्टेशन के दूसरे संविदा कर्मी का शव मंगलवार को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और बेतालघाट पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने बताया कि रविवार को भवाली एयर फोर्स स्टेशन में संविदा पर काम करने वाले रवि कुमार निवासी राजस्थान और संजय पांडे निवासी थराली पौड़ी गढ़वाल अपने पांच दोस्तों के साथ सैर पर निकले थे। इसी दौरान सभी रानीखेत रोड के पास भुजान में कोसी नदी में नहाने के लिए उतरे। इसी दौरान रवि कुमार और संजय पांडे पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गये और देखते ही देखते दोनों लापता हो गये। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रवि कुमार का शव बरामद कर लिया लेकिन संजय पांडे का कहीं भी पता नहीं चल पाया।
साह ने बताया कि कोसी नदी के तेज बहाव में संजय पांडे का शव भुजान से बेतालघाट पहुंच गया। आज एसडीआरएफ और बेतालघाट पुलिस की ओर से चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान उसका शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।