नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में दो अलग अलग घटनाओं में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई जबकि दो युवक लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। पहली घटना नैनीताल-रानीखेत मार्ग पर भुजान के पास घटी। बताया जा रहा है कि भवाली स्थित एयर फोर्स स्टेशन में संविदा पर काम करने वाले राजस्थान निवासी रवि कुमार अपने साथी संजय पांडे व अन्य पांच साथियों के साथ रानीखेत रोड के पास कोसी नदी में नहाने गये थे। इस दौरान दोनों तेज बहाव की चपेट में आ गए। इससे अन्य लोगों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार साह ने बताया कि भवाली से राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) व पुलिस की टीम मौके पर भेजी गयी। दूसरी ओर रानीखेत थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और युवकों की तलाश की गयी। कुछ देर बाद रवि कुमार का शव बरामद कर लिया गया। संजय पांडे की तलाश की जा रही है।
दूसरी घटना हल्द्वानी के काठगोदाम थाने के अन्तर्गत गौला पार में घटी है। काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया की हल्द्वानी निवासी युवराज जोशी व सुधीर गौड़ गौला नदी में नहाते वक्त गहरे पानी में उतर गये औ दोनों लापता हो गये। तत्काल हल्द्वानी काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य चलाया गया। कुछ देर बाद युवराज जोशी की तलाश कर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लापता सुधीर गौड़ की तलाश की जारही है।