हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य एवं सुगम विनियमन व सुचारू बनाए रखने हेतु जनपद मे अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए। उक्त दिशा निर्देश के अनुपालन मे थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 06 प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध धारा 52/83 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गयी ।
आपको बता दें कि पूर्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा ला0नं0-17 में स्थित दुकान स्वामियों द्वारा सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बनभूलपूरा नीरज भाकुनी द्वारा वाहन सरकारी के पी0ए0 सिस्टम से एलाउन्स कर अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आगे सड़क पर किये गये अतिक्रमण (अवैध टीन शैड//निर्माण)को हटाये जाने हेतु कोई बार-अवगत कराया गया था, जिसके पश्चात भी उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान के आगे सड़क पर लगातार अतिक्रमण(अवैध टीन शैड//निर्माण) किया जा रहा था।
इसके क्रम में उल्लंघंन करने पर दुकान स्वामियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 52/83 की कार्यवाही कर 10,000—10,000 रुपये के चालन कर चालानी रिपोर्ट सम्बन्धित न्यायालय में प्रेषित की गयी। जिनके खिलाफ चलानी कार्यवाही की गई वाहिद पुत्र शाहिद उर्फ हाफिज निवासी ला0नं0-17 आजादनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, अताउल रहमान पुत्र मौ0 नवी निवासी बिलाली मस्जिद के पीछे ला0नं0-8, बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, फारुख अंसारी पुत्र मौ0 असलम निवासी ला0नं0-17 गफूर हलवाई बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, वसीम पुत्र म0 नबी निवासी ला0नं0-17 बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, फईम पुत्र हबी अहमद निवासी ला0नं0-17बनभूलपुरा जनपद नैनीताल व शाकिब पुत्र मो0 वसी निवासी ला0न0-17 बनभूलपुरा जनपद नैनीताल शामिल थे।