हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को 11ः40 बजे धान मिल डहरिया पहुचकर, 38 वर्ष पूर्व सियाचिन में शहीद लांस नायक चन्द्रशेखर हर्बोला 19- कुमाऊं रेजीमेंट के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि एवं परिजनों को सांत्वना देंगे। इसके पश्चात धामी अपराह्न 12ः35 बजे एफटीआई हल्द्वानी से पौढ़ी गढ़वाल को प्रस्थान करेंगे।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।