रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। थानाध्यक्ष मुखानी सुशील कुमार के द्वारा बताया गया है आज शुक्रवार 13 अगस्त को समय 19:20 पर कालर नवीन चन्द्र जौशी पुत्र हरिश चन्द्र जौशी निवासी हिम्मतपुर बैजनाथ थाना मुखानी द्वारा डायल नम्बर 112 पर स्वयं के साथ लूट की घटना की सूचना दी, कि सेंट्रल अस्पताल के पास चार-पहिया सवार तीन युवकों ने 4000 रुपये लूट लिए है।
वही सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक निर्मल लटवाल मोके पर पहुंचे तथा सूचना संकलन कर गाड़ी नम्बर UK04T-1846 की जानकारी की तथा सूचना जनपद में वाहन-चैकिंग हेतु फ़्लैश की गई।
इधर लगभग 15 मिनट बाद उक्त वाहन उ०नि० संजीत राठोड़ द्वारा गन्ना सेन्टर रामपुर रोड़ पर पकड़ा गया।पुछताछ पर ज्ञात हुआ कि कालर और आरोपी युवक दोस्त हैं 200 रुपये का लेन-देन का प्रकरण है।
कालर नवीन चन्द्र जौशी द्वारा पुलिस को झुठी सूचना दी गई।
वाहन में सवार तीनों युवकों भुपेंद्र सिंह नेगी निवासी किशनपुर-घुडदौडा हल्द्वानी, योगेश नेगी निवासी मानपुर हल्द्वानी व मनोज सिंह निवासी प्रेमपुर-लोश्यानी मुखानी को शख्त हिदायत दी तथा कागज न होने पर वाहन सीज किया गया तथा कालर नवीन चन्द्र जौशी द्वारा पुलिस को झुठी सूचना देने पर 10,000 रुपये का चालान किया गया तथा परिजनों को बुलाकर कर काउंसिलिंग कर सुपुर्द किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें