हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हड़कम मच गया है, तो वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा मामले की जांच की जा रही हैं।मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं निवासी शाइस्ता विगत दिवस अपनी बहन मुस्कान पत्नी राशिद के इंदिरा नगर काबुल का गेट स्थित घर पर गई थी। वही शाइस्ता जब अपनी बहन मुस्कान के कमरे में गई, तो उसने देखा कि उसकी बहन मुस्कान अपनी बिस्तर पर उल्टी लेटी है।
यहाँ देख घबराई शाइस्ता ने मोहल्ले वालों की मदद से अपनी बहन मुस्कान को डॉ० सुशील तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया। इधर मामले की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। मृतक मुस्कान के परिवार ने बताया कि मृतक मुस्कान की शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व राशिद निवासी काबुल का बगीचा इंदिरा नगर हल्द्वानी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही राशिद मुस्कान के साथ आयेदिन मारपीट करता रहता था।
वही इस संबंध में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि थाना पुलिस को एक महिला की मृत्यु की सूचना मिली। जिसपर पुलिस के द्वारा मोरचरी जा कर मामले की जानकारी एकत्र की जा रही है, तथा पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके ही कोई स्थित स्पष्ट होगी और मामले की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी है। वही परिजनों के तरफ से कोई तहरीर अभी नहीं दी गई है, तहरीर देने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।