हल्द्वानी। बरसात के मौसम में होने वाले जैपनीज़ बुखार यानी दिमागी बुखार के प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इसी क्रम में डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ० अरुण जोशी के वार्ता की गईं। वार्ता के दौरान डॉ० जोशी ने बताया कि दिमागी बुखार एक प्रकार का जैपनीज़ बुखार है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल एसटीएच में दिमागी बुखार का कोई मरीज़ नही है, आगे अगर कोई दिमागी बुखार का मरीज़ एसटीएच में भर्ती होता है, तो उसके लिए चिकित्सालय प्रशासन पूरी तरह तैयार है। वही प्राचार्य डॉ० अरुण जोशी ने जनता से अपील की हैं, कि सभी अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। अगर किसी में दिमागी बुखार के लक्षण दिखते हैं तो वह घबराए नही, बल्कि जितना जल्दी हो सके डॉक्टर परामर्श करे।