हल्द्वानी। शहर के प्रसिद्ध निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की एक बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने का मामला विगत दिनों प्रकाश में आया था, जिसको मीडिया के द्वारा प्रमुखता से उठाया था। वहीं मामला समाचार में प्रकाश में आने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने हल्द्वानी संभाग के अंतर्गत आने वाले तीन जनपद नैनीताल, ऊधम सिंह नगर व चंपावत में 5 जुलाई से 7 जुलाई तक तीन दिवसीय स्कूलों में संचालित बसों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम 1988 के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया। जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा विभिन्न नियमो का उल्लंघन कर रहे 379 स्कूल के वाहनों के चालान किए तथा 10 वाहनों को बंद किया।
वहीं इस अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल में 135 स्कूलों के वाहनों के चालान किए गए तथा 10 वाहन बंद किए गए। इसी प्रकार जनपद ऊधम सिंह नगर में 224 स्कूलो के वाहनों के चालान किए गए। इसके साथ ही जनपद चंपावत में भी 20 वाहनों के चालान किए गए। साथ ही परिवहन विभाग ने बिना परमिट, बिना फिटनेस संबंधी अभियोग में कुल 148 वाहनों के चालान किए गए। तथा 72 बिना टैक्स, 26 बिना बीमा व 13 ओवर लोड वाहन के भी चालान किए गए। इधर अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन हल्द्वानी/उधम सिंह नगर/टनकपुर/रामनगर/सहित टीटीओ नैनीताल/रामनगर/काशीपुर एवं इंटरसेप्टर हल्द्वानी में टीटीओ हल्द्वानी/इंटरसेप्टर, काशीपुर में टीटीओ काशीपुर/इंटरसेप्टर, ऊधम सिंह नगर में टीटीओ पुलभट्टा द्वारा प्रतिभाग किया गया। वही परिवहन विभाग ने कहा कि भविष्य में पुनः अभियान आकस्मिक रूप से संचालित किया जायेगा।