उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार सुबह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत सड़क बना रही महिलाओं पर अचानक पहाड़ से मलवा गिरने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन अन्य घायल हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डीएस पटवाल ने बताया कि आज सुबह तहसील मोरी के ग्राम कीताडी में मनरेगा योजना के अन्तर्गत चार महिलाएं काम कर रही थीं। सड़क बनाने के काम में लगी चारों महिलाएं सुबह लगभग 7.30 बजे अचानक पहाड़ से गिरे मलवे की चपेट में आ गईं। सूचना मिलते ही, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस एवं एसडीआरएफ की मदद से सभी को मलवे से निकाला।
पटवाल से मिली सूचना के आधार पर बताया कि ग्राम रेल्वा की सूरी देवी (35) पत्नी विहान सिंह की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। इसके अतिरिक्त, ग्राम कीताड़ी की सुशीला देवी पत्नी रणवीर सिंह तथा कस्तूरी देवी पत्नी जान सिंह और विपीना पत्नी रामलाल सिंह घायल हो गई हैं। जिन्हें उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।