हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। पहाड़ की ओर जा रहे वाहनों का तेज रफ्तार से जाना व ओवरटेक का देखा या सुना जाता है। ऐसे में एक्सीडेंट होना या वाहन फिलन स्वभाविक हैं।
वही एक ऐसी ही दिल दिलदहला देना वाली खबर नैनीताल से आ रही हैं, जहाँ नैनीताल के पास आम पड़ाव क्षेत्र में ओवरटेक करने के कारण बाइक सवार की तेल के टैंकर से टकराने से एक युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को सुशील तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया, जहाँ चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में युवक की मृत्यु हो गई।
इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नैनीताल मोर्चरी को भेज दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश संभल नरौली निवासी जिशान अपने एक साथी के साथ बाइक से नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे।
इस दौरान आम पड़ाव के समीप एक तेल टेंकर से ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गयी और टैंकर में जा घुसी।
सूचना के बाद पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल भेजा है जहां बाइक चला रहे युवक जीशान की मौत हुई है।
वहीं पुलिस ने टैंकर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें