संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे जनपद मे अवैध नशे के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा उ0नि0 मनोज कुमार यादव, कानि0 दिलशाद अहमद व कानि रिजवान अली के द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म/मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी आसिफ खाँ पुत्र स्व0 सद्दन खाँ निवासी रोडवेज डिपो के सामने दिलीप सिंह हरीगढ़ थाना काठगोदाम उम्र 45 वर्ष को 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया हैं। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बरामदा चरस को थोडी- थोड़ी मात्रा में पर्वतीय क्षेत्रों से इकट्ठा करके लाकर बेचने की फिराक में था, तो पुलिस टीम द्वारा पकड लिया। पुलिस टीम बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उ0नि0 मनोज कुमार यादव, कानि0 रिजवान अली, कानि0दिलशाद अहमद शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें