हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ उपचुनाव लड़ेगी। पार्टी तीन से चार दिनों के अदंर अपनी रणनीति का खुलासा करेगी। आप के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आप प्रदेश में हर चुनाव के लिये तैयार है। संगठन मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रहा है। तीन से चार दिनों के अदंर पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ चंपावत उप चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा।
इसके बाद पार्टी अपनी रणनीति व योजना का खुलासा कर देगी। विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से शिकस्त पायी आप की ओर से संकेत दिया गया है कि पार्टी अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी और दिल्ली सरकार के काम को लेकर मैदान में उतरेगी।
गौरतलब है कि आप उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी जोरदार तैयारियों के साथ चुनाव में उतरी थी लेकिन उसको यहां की जनता ने बुरी तरह से शिकस्त दे दी थी। उसके अधिकांश नेता जमानत बचाने में भी कामयाब नहीं हो पाये थे। श्री धामी भी चुनाव हार गये थे लेकिन पार्टी ने फिर से उनपर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें राज्य का दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया। श्री धामी इस बार चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें