संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजीव आर्य पर हुए हमले की उत्तराखंड यूथ कांग्रेस महासचिव हृदयेश कुमार आर्य द्वारा कड़े शब्दों में निंदा की गयी और दोषी के खिलाफ शीघ्र गिरफ्तारी कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गयी। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि पर इस तरह से जानलेवा हमला करना बेहद शर्मनाक है। पूर्व विधायक को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की गयी। अगर कांग्रेस के यूथ नेताओं पर इस तरह से हमले किए गए तो यूथ कांग्रेस उत्तराखंड पूरे प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगी।
आपको बता दें कि आज 14 अप्रैल गुरुवार को पूर्व विधायक संजीव बेतालघाट के जावा गांव में स्थापित बाबा साहेब की मूर्ति पर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां अचानक एक स्थानीय युवक ने पत्थर तोड़ने वाली छेनी से उनके पेट में प्रहार करने की कोशिश की गई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें