संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पिछले कई वर्षों से जी का जंजाल बना रेलवे प्रकरण मामला अभी तक शांत होने का नाम ही नही ले रहा है, जिसमें आज उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के निर्देश में जिलाधिकारी नैनीताल के द्वारा गठित कमेटी ने तहसील परिसर में एक बैठक का आयोजन कर रेलवे पीड़ितों की समस्या सुनी। आपको बताते हुए चले की जन सहयोग सेवा समिति के अध्यक्ष सलीम सैफी ने एक प्रार्थना पत्र उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग को रेलवे द्वारा अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के संदर्भ में दिया था, जिसमें अल्पसंख्यक आयोग में कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को रेलवे मामले में एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में जिलाधिकारी नैनीताल ने एक कमेटी गठित की।
कमेटी ने आज मंगलवार को रेलवे प्रकरण मामले में एक बैठक की। बैठक में एडीएम अशोक कुमार ने बताया कि आज उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के निर्देश पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता सलीम सैफी से संबंधित पत्रावली ली गई है, जिसकी जांच कर अल्पसंख्यक आयोग को उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह, नगर आयुक्त हल्द्वानी पंकज उपाध्याय, तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार, रेलवे की ओर से सेकशन इंजीनियर वर्मा, जन सहयोग सेवा समिति की ओर से सलीम सेफी व अन्य कई रेलवे मामले में पीड़ित लोग मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें