देहरादून। देहरादून पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन को लेकर चलाए गए व्यापक अभियान ने संदिग्ध व्यक्तियों में खलबली मचा दी है। एसएसपी के निर्देशानुसार नगर और देहात क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसके तहत 2500 से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इस कार्रवाई के दौरान किरायेदारों और नौकरों का सत्यापन न कराने वाले 359 मकान मालिकों का चालान किया गया, जिनसे 35 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
अभियान के दौरान 76 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने लाया, जिनमें से 40 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 10,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार के नियमित सत्यापन अभियानों का उद्देश्य शहर में बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है। देहरादून पुलिस द्वारा निरंतर चलाए जा रहे सत्यापन अभियानों से शहर में सुरक्षा की स्थिति बेहतर करने की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी।