हल्द्वानी। उत्तराखंड में आम चुनावों को निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने कमर कस ली है और इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले में 57 उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 66 वीडियो चौकसी दल (वीएसटी), 12 वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) और 18 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) को तैनात किया गया है और सभी ने काम करना शुरू कर दिया गया है।
पीआर चौहान ने बताया कि विधानसभावार टीमों का गठन किया गया है और सभी टीमों ने काम करना शुरू कर दिया है। सभी टीमों को अवैध धन, शराब, मादक पदार्थ सहित सभी प्रकार की संदेहास्पद सामग्री पर लगाम लगाने के अलावा गहराई से जांच करने निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार त्वरित कार्रवाई करने और समस्त कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं।