हरिद्वार। हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने का धंधा कर रहा था। इस गिरोह ने फर्जी आधार कार्ड और नकली भू-स्वामी बनाकर जमीन बेचने की योजना बनाई थी। आरोप है कि आरोपियों ने वादी बालेश्वर से 3.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने बताया कि वादी बालेश्वर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राहुल और मुकेश ने उनसे 3.50 बीघा जमीन के नाम पर पैसे ऐंठे थे। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर थाना भगवानपुर की पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को विभिन्न स्थानों से पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में आरोपी राहुल कुमार, मुकेश, सुखविंद्र उर्फ पंडित, अंकित, और जितेंद्र पेंटर शामिल हैं।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि राहुल और मुकेश पहले भी बालेश्वर को जमीन बेच चुके थे, जिससे उन्हें लाभ हुआ था। बालेश्वर ने और जमीन खरीदने की बात कही थी, लेकिन जब असली भू-स्वामी ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने नकली भू-स्वामी बनाने का षड्यंत्र रचा। इसके तहत, मुकेश ने अपने रिश्तेदार जितेंद्र पेंटर की मदद से फर्जी पहचान वाले लोग खड़े किए और स्कैनर से उनके आधार कार्ड में बदलाव कर बालेश्वर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बालेश्वर और उसके पार्टनर अफजल से किस्तों में 3.5 लाख रुपये की रकम ऐंठी थी। रजिस्ट्री के दिन जितेंद्र पेंटर ने सुखविंद्र, अंकित और एक महिला के फर्जी नामों के आधार कार्ड तैयार करवा लिए थे। इसी के जरिए उन्होंने बालेश्वर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री कर दी।