हल्द्वानी। गुरुकुल स्कूल के प्रांगण में आयोजित चतुर्थ बद्री केदार वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को बड़े उत्साह के साथ खेला गया। टूर्नामेंट में श्री बद्री केदार वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि उपविजेता का सम्मान देवभूमि प्रॉपर्टीज की टीम ने हासिल किया। आयोजन का नेतृत्व नवल जोशी, गौरव भट्ट, विजय भाई और मुकुल अग्रवाल के द्वारा किया गया, जिन्हें इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।
आयोजक मंडल ने अतिथियों का स्वागत श्री राम के पटका पहनाकर किया। फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें श्री बद्री केदार वॉलीबॉल टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी देवभूमि प्रॉपर्टीज की टीम को हराकर जीत दर्ज की। समारोह के अतिथि भाजपा नेता हृदयेश कुमार ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों की प्रशंसा की। इस टूर्नामेंट ने क्षेत्र में खेल भावना और प्रतियोगिता के प्रति लोगों के उत्साह को और बढ़ावा दिया है।