हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/खटीमा। उत्तराखंड के खटीमा के झनकट में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में 4.83 लाख रूपये लूट का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 4.30 बजे दो हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में प्रवेश किया। बदमाश हेलमेट पहने हुए थे। उस वक्त बैंक में चार कर्मचारी मौजूद थे। एक बदमाश के पास तमंचा था जबकि दूसरे के हाथ में चाकू था।
दोनों बदमाशों ने हथियार लहरा कर सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर लिया और काउंटर में रखे चार लाख 83 हजार रूपये लेकर फरार हो गये। इसके बाद बैंक कर्मियों ने जिस मकान में बैंक की शाखा थी उसके मालिक को फोन किया और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके कर कर्मचारियों से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी इस घटना के बाद बहुत घबराये हुए हैं। यह भी पता चला है कि इस बैंक की शाखा में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही गार्ड तैनात है। इसे बैंक की ओर से बड़ी लापरवाही मानी जा रही हैै। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से लुटेरों को पकड़ने के लिये कई टीमों का गठन किया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें