हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। रूस और यूक्रेन संकट के बीच उत्तराखंड के उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद के लगभग 39 मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र एवं छात्रायें यूक्रेन में फंसे हुए हैैं। इससे छात्रों के परिजन काफी परेशान हैं और केन्द्र सरकार से बच्चों की सकुशल वापसी की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से अधिकांश छात्र यूक्रेन के विभिन्न शहरों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें नैनीताल जनपद के 14 छात्र-छात्रायें हैं। जिला प्रशासन के अनुसार छात्रों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। नैनीताल शहर के ही चार छात्र-छात्रायें यूक्रेन संकट में वहां फंसे हुए हैं। पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल की बेटी उर्वशी जंतवाल कुछ महीने पहले ही यूक्रेन के फ्रेंकिविस्क शहर में मेडिकल की पढ़ाई के लिये गयी है और वहां फसी हुई है। इसके अलावा बिड़ला स्कूल की शिक्षिका मंजू जोशी की पुत्री आयुशी, मल्लीताल निवासी प्रेम बिष्ट की पुत्री प्रेरणा बिष्ट, तल्लीताल के प्रह्लाद रावत के सुपुत्र राहुल रावत यूक्रेन में फंसे हैं।
उधमसिंह नगर के जिला प्रशासन के अनुसार उधमसिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों 25 छात्र-छात्रायें भी इस संकट में फंसे हैं। प्रशासन की ओर से सभी के पता और अन्य जानकारी जुटा ली गयी है और भारत सरकार को भेजी गयी है। इनमें भजन सिंह, झनकट, खटीमा, ऋषभ लोहिया खटीमा, मो. उस्मा कुरैशी, प्रीत विहार कालोनी, रूद्रपुर, प्रदीप, गदरपुर, अर्श मलिक, किच्छा, तान्वी चौधरी, रूद्रपुर, मोहम्मद तजीम, बाजपुर, चंदन जल्होत्रा, रूद्रपुर, प्रेमा चौधरी, रूद्रपुर, अंकुर वर्मा, खटीमा, मनदीप कौर, नानकमत्ता, अहमद शम्स अंसारी, काशीपुर, मरियम अंसारी, काशीपुर, उंजीला सैफी, काशीपुर, सुखबीर कौर, काशीपुर, ऐश नसीर, रूद्रपुर, हर्षिता गोस्वामी, रूद्रपुर, लखविंदर सिंह, नानकमत्ता, पारस अग्रवाल, किच्छा, अनवर अली सैफी, काशीपुर, मिताली बिष्ट, खटीमा, मुशर्रफ राईन मलिक, बाजपुर, सिमरन सिंह, रूद्रपुर शामिल हैं। उत्तराखंड शासन की ओर सभी जनपदों को परामर्श जारी किया गया है और जनपदों से ऐसे छात्रों के नाम, पता के साथ ही मोबाइल और पासपोर्ट नंबर देने का आग्रह किया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें