हल्द्वानी। राज्य में निकाय चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए 28 वरिष्ठ नेताओं को टिकट के लिए आवेदन करने का मौका दिया, और इन सभी ने पार्टी में अपनी दावेदारी पेश की है। हल्द्वानी में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने स्वराज आश्रम में एक बैठक आयोजित की, जिसमें मेयर पद के लिए टिकट के लिए दावेदारों से आवेदन लिए गए। इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सभी 28 दावेदारों के आवेदन पार्टी के आलाकमान को भेजे जाएंगे और पार्टी हाईकमान से जो भी नाम तय किया जाएगा, उस पर सभी दावेदार एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी मेयर की सीट पर मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करेगी और हल्द्वानी की सीट कांग्रेस के पक्ष में सुनिश्चित करेगी। दावेदारों ने अपनी दावेदारी में अपने क्षेत्रीय संपर्कों और समाज सेवा के कार्यों को प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया। कई दावेदारों ने अपनी मजबूत जनाधार और समाज में की गई सेवा को आधार बनाते हुए टिकट की पैरवी की, जबकि कुछ दावेदारों ने पार्टी को चुनावी सफलता दिलाने के लिए अपने समर्पण और संघर्ष को महत्वपूर्ण बताया। हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद की इस कड़ी प्रतिस्पर्धा ने कांग्रेस में अंदरूनी चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी हाईकमान किसे अपनी उम्मीदवार के रूप में चुनता है।