हल्द्वानी। कुमाऊं अंचल के प्रतिष्ठित आम्रपाली विश्वविद्यालय ने अपने 26वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘स्पन्दन 2025’ का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक, शैक्षिक और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रमों की श्रृंखला ने पूरे विश्वविद्यालय को उत्सव के रंग में सराबोर कर दिया।वार्षिकोत्सव के पहले दिन विश्वविद्यालय परिसर में भव्य कार्निवाल का आयोजन किया गया, जहां छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों ने मेले का माहौल तैयार किया। संगीत, निशानेबाजी, पारंपरिक खेलों और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉलों ने प्रतिभागियों और आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थानों—पाल निसान, टाटा मोटर्स, महिंद्रा मोटर्स, जावा टू-व्हीलर, बजाज, शिव शक्ति मोटर्स, इंक असाइलम, चिनचिन कैफे और डीक्यू लर्निंग की भागीदारी ने इस आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया। कार्निवाल के दौरान लकी ड्रा प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें ई-स्कूटी, लैपटॉप, टीवी और मोबाइल जैसे आकर्षक पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए गए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में खुशी खाती, उर्वशी और शालिनी मेहता ने अपनी रचनात्मकता से दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्निवाल का मुख्य आकर्षण ‘कार्निवाल परेड’ रहा, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल ने शिक्षा संकाय को सर्वश्रेष्ठ परेड ट्रॉफी से सम्मानित किया। समारोह के दूसरे दिन ‘स्पन्दन 2025’ का विधिवत शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के प्रबंधन मंडल एवं कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर किया गया। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सी.एल. ढींगरा, सचिव नरेंद्र ढींगरा, सीईओ डॉ. संजय ढींगरा, कोषाध्यक्ष बिंदू चावला और कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह बिष्ट ने अन्य विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ऑनलाइन माध्यम से समारोह को संबोधित करते हुए आम्रपाली विश्वविद्यालय को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय कुमाऊं और उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बना रहेगा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान को और मजबूत करेगा।

महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे और मोबाइल की लत से बचने की सलाह दी और संवाद के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परिवार और समाज से जुड़े रहना आवश्यक है, जिससे मानसिक और सामाजिक संतुलन बना रहता है। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने नारी शक्ति के महत्व को रेखांकित किया और महिलाओं की सशक्त भूमिका पर प्रकाश डाला। ‘स्पन्दन 2025’ की संध्या रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जगमगा उठी। विद्यार्थियों ने गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी और बॉलीवुड नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कृष्ण प्रेम पर आधारित कथक नृत्य ने भावनाओं की गहराई को छू लिया। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक निखिल डि’सूजा ने ‘ओ गुजरिया’, ‘हर किसी को’, ‘मेरे बिना’, ‘दिल ही तो है’, ‘लिप टू लिप’ और ‘साथिया’ जैसे गानों से समां बांध दिया, वहीं गायिका वानी भसीन की मधुर आवाज ने पूरे माहौल को संगीतमय कर दिया।

समारोह में सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। 20 और 25 वर्ष पूरे करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके समर्पण और योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह के समापन अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. एस.के. सिंह ने ‘स्पन्दन 2025’ की सफलता के लिए छात्रों, शिक्षकों और आम्रपाली परिवार को बधाई दी। उन्होंने मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि गजराज सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आम्रपाली विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति का श्रेय संस्थान के अध्यक्ष सी.एल. ढींगरा और दिवंगत संरक्षक आर.सी. मोंगा को दिया। उन्होंने कुमाऊं और उत्तराखंड के लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आम्रपाली विश्वविद्यालय को मिली व्यापक स्वीकृति और प्रेम ही इसकी निरंतर सफलता का आधार है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी और गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के प्रति छात्रों, पूर्व छात्रों और शिक्षकों की प्रतिबद्धता ने इस समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।






