हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने चौकसी कड़ी कर दी है और अभी तक जहां 22 अवैध शस्त्र बरामद किये गये हैं, वहीं 5 बदमाशों को जिला बदर किया गया है।
उधमसिंह नगर के जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 08 जनवरी से 15 जनवरी के बीच पुलिस तथा आबकारी विभाग की ओर से 1654 लीटर अवैध कच्ची तथा अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। वहीं 22 अवैध शस्त्र तथा 29 कारतूस बरामद किये गये हैं। इनमें 12 बोर के 10, 315 बोर के 11 तथा 32 बोर का एक तमंचा शामिल है। अवैध हथियारों के तीन सौदागरों के को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इसके अलावा पुलिस की ओर से ओडिशा से तस्करी कर लाया गया 100.525 किलोग्राम गांजा तथा 62.94 ग्राम स्मैक भी पकड़ी गयी है। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पांच बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई अमल में लायी गयी है। इसी प्रकार अभी तक 4935 राजकीय, सार्वजनिक तथा निजी सम्पत्तियों से 20740 राजनैतिक पोस्टर, बैनर और होडिंग हटाये गये हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें