हल्द्वानी। उत्तराखंड में बहुचर्चित यूकेएसएसएससी मामले के बाद अब सरकार की नज़र वर्ष 2015 बेच की उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती पर हैं। सरकार ने उत्तराखंड पुलिस के वर्ष 2015 उपनिरीक्षक बेच की जाँच की कुमाऊँ मंडल सतर्कता विभाग के पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रह्लाद नारायण मीणा को सौपी है।
एसपी मीणा ने बताया कि सरकार ने उत्तराखंड पुलिस वर्ष 2015 उपनिरीक्षक बेच में धांधली की शिकायत मिलने पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिमसें हमारे स्तर से 12 संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करा दी गई हैं।
एसपी मीणा ने बताया कि जाँच में जैसे-जैसे तथ्य सामने आते रहेंगे वैसे-वैसे उनको पुष्टि करके तथा उनको आधार बनाकर प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई जाएगी। और गिरफ्तारी भी की जाएगी। उन्होंने कहा चयनित अभ्यर्थियों के पत्राजात की जांच की जा रही है, तथा संभावित अनियमितताओं की भी जांच कर किन लोगों को इस भर्ती से फायदा हुआ है, की भी जांच की जाएगी।