संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक खबर सामने आई है, जहाँ एसटीएच के 19 एमबीबीएस छात्र डॉक्टर कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड प्रसिद्ध चिकित्सालय में शुमार हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित डॉक्टर सुशील तिवारी चिकित्सालय में कार्यरत 19 छात्र एमबीबीएस डॉक्टर कोरोना संक्रमण कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं, जिनको होम आइसोलेटेड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आज रविवार 29 अगस्त को चिकित्सालय में कार्यरत छात्र डॉक्टरों व कैंटीन स्टाफ की कोरोना संक्रमण कोविड-19 को देखते हुए रेंडम जांच हो रही थी। इस दौरान चिकित्सकों ने 80 छात्र डॉक्टरों व कैंटीन स्टाफ की कोरोना संक्रमण कोविड-19 की जांच की , जिसमें 19 एमबीबीएस छात्र डॉक्टर कोरोना संक्रमण कोविड-19 से प्रभावित पाए गए, जिनको चिकित्सालय प्रशासन द्वारा होम आइसोलेटेड कर दिया गया है।
आपको बताते चले कि अभी कुछ दिन पूर्व ही 125 एमबीबीएस छात्र डॉक्टरों की कोरोना संक्रमण कोविड-19 की जांच में 8 छात्राएं कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें