हल्द्वानी। समाज कल्याण विभाग समय-समय पर दिव्यांगजनो के लिए विभिन्न प्रकार की लाभदायक योजना लाता है, जिससे कि दिव्यांगजनो को कुछ ना कुछ सीखने का अवसर मिलता है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग ने 18 से 40 वर्ष के दिव्यांगजनो के लिए निःशुल्क कंप्यूटर, लिफाफा एवं फाइल बनाने का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। योजना के बारे में जानकारी देते हुए सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं अधीक्षक दिव्यांग अधिकारी असलम अली ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित दिव्यांगजन हीरानगर सैंथिया स्कूल के पास बने समाज कल्याण विभाग के कार्यकाल में आकर जानकारी प्राप्त कर सके हैं।
उन्होंने बताया कि संबंधित दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग के कार्यलय पहुँचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जोकि पूर्ण रूप से निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि ट्रैनिंग के दौरान अभ्यर्थी की रहने-खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है, इच्छुक अभ्यर्थी यहां रह भी सकता है। उन्होंने अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा पोषित योजना का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ ले जिससे कि वह स्वयं अपना काम करने में सक्षम को सके।