- प्रदेशभर में सियासी रंग चढ़ा, भाजपा-कांग्रेस ने झोंकी ताकत
हल्द्वानी। उत्तराखंड में छात्र राजनीति का माहौल अपने चरम पर है। प्रदेशभर के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का रंग चढ़ चुका है और भाजपा व कांग्रेस अपनी-अपनी छात्र इकाइयों एबीवीपी और एनएसयूआई को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसी कड़ी में कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीबीजी कॉलेज हल्द्वानी में चुनावी सरगर्मी अपने शबाब पर है। कॉलेज में बीते दिवस नामांकन पत्र बेचे गए, जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 147 नामांकन पत्र बिके। इनमें अध्यक्ष पद के लिए 3, उपाध्यक्ष के लिए 4, महिला उपाध्यक्ष के लिए 4, सचिव पद पर 1, उपसचिव के लिए 3, कोषाध्यक्ष हेतु 6, संस्कृति सचिव के लिए 4, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए 2, कला संकाय के लिए 72, वाणिज्य संकाय के लिए 23 और विज्ञान संकाय से 24 नामांकन पत्र खरीदे गए।
चुनाव कार्यक्रम के तहत 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई। 23 और 24 सितंबर को नामांकन प्रक्रिया होगी। 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी का दिन रहेगा। 26 सितंबर को आम सभा का आयोजन किया जाएगा, जबकि 27 सितंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा और उसी दिन दोपहर बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। एमबीबीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव को लेकर हल्द्वानी ही नहीं, पूरे कुमाऊं में उत्सुकता का माहौल है। राजनीतिक दलों के नेताओं की निगाहें भी इस चुनाव पर टिकी हुई हैं क्योंकि यहां का परिणाम सीधे तौर पर प्रदेश की छात्र राजनीति की दिशा और दशा तय करने वाला साबित हो सकता है।






