हल्द्वानी। बरसात के दिनों में देवखड़ी नाले के उफान से होने वाली तबाही अब बीते दिनों की बात हो सकती है। वन विभाग द्वारा आपदा मद से निर्मित 13 चेक डैम और नाले की सफाई कार्य का काम पूरा हो गया है, जिसका निरीक्षण नगर के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर किया। इस अवसर पर स्थानीय जनता ने महापौर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि चेक डैम बनने से अब नाले में आने वाले तेज बारिश के पानी से होने वाले नुकसान से काफी हद तक राहत मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के विकासात्मक कार्यों से शहर की सुरक्षा और नागरिकों की सुविधा दोनों सुनिश्चित होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं और मेरा नगर निगम 24 घंटे जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। महापौर की इस सक्रियता और संवेदनशीलता को देखकर स्थानीय निवासियों ने उन्हें धन्यवाद दिया।






