गुप्तकाशी (रुद्रप्रयाग)। राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य पी. एस. जंगवान, फार्मेसी प्राचार्य हर्षवर्धन बेंजवाल, माधव सेवा आश्रम चैरिटेबल हॉस्पिटल से आए डॉक्टर विवेक और डॉक्टर मीनाक्षी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का क्रियान्वयन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद द्वारा किया जा रहा है। शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम किट का वितरण किया गया और उन्हें इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद की विशेषज्ञ कुमारी रतुला दास ने विद्यार्थियों को देवभूमि उद्यमिता योजना की उपयोगिता, उद्यमी बनने की योग्यता और आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नवाचार आधारित व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. शादाब आलम द्वारा किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वरोजगार और नवाचार आधारित उद्यमिता के प्रति प्रोत्साहित करना है, जिससे वे भविष्य में स्वतंत्र व्यवसायिक पहचान बना सकें।