नैनीताल/हल्द्वानी। दीपावली पर्व के बाद स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देश पर जनपद नैनीताल में चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस अभियान के तहत नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम समेत जनपद के सभी नगर निकायों नैनीताल, भीमताल, भवाली, रामनगर, कालाढूंगी और लालकुआं ने मिलकर लगभग 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट सामग्री का निस्तारण किया। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार दीपावली के बाद सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में जमा कूड़ा-करकट को हटाने के लिए अतिरिक्त सफाई दल तैनात किए गए।
नगर निकायों की टीमों ने लगातार कई दिनों तक सफाई कार्य चलाकर नगर क्षेत्रों को स्वच्छ और आकर्षक रूप देने का कार्य किया। अभियान के दौरान औसतन प्रतिदिन 300 मेट्रिक टन कचरा उठाया गया, जो सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक था। अभियान की सफलता पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों और सफाईकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि यह जनपद की सामूहिक जिम्मेदारी और सजगता का परिणाम है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और नगरों को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करें।









