- काठगोदाम क्षेत्र की सनसनीखेज वारदात, युवक हिरासत में, इलाके में दहशत का माहौल
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम खेड़ा, गौलापार में एक 10 वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या कर उसका शव बगीचे में जमीन के नीचे दबा दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मासूम का सिर और एक हाथ गायब मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीम ने बगीचे में गड्ढा खोदा तो भीतर से बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव के साथ सिर और एक हाथ नहीं मिला, जिससे यह मामला और भी रहस्यमयी बन गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी खुशकरण मौर्य अपने परिवार के साथ गौलापार के पश्चिम खेड़ा में रह रहा था। मृतक 10 वर्षीय अमित मौर्य कक्षा 5 का छात्र था और पिता के साथ ही रहता था।
सोमवार को पिता ने उसे कोल्डड्रिंक लेने भेजा था, जिसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने काफी देर तक खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो अमित एक संदिग्ध युवक के साथ जाते हुए नजर आया। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने बगीचे की खुदाई करवाई तो अंदर से मासूम का शव बरामद हुआ। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि क्षेत्र में आक्रोश और डर का माहौल है। काठगोदाम थाना पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच की। पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। परिजनों ने हत्या के लिए पास में रहने वाले युवक को जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।






