हल्द्वानी। हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत वर्षा जल प्रबंधन को लेकर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि लंबे समय से प्रेमपुर लोशज्ञानी और इसके आसपास के 10 से अधिक गांव हर बारिश में जलभराव की समस्या से जूझते थे, लेकिन इस वर्ष यह समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है। उन्होंने बताया कि पहले राकासिया नाले का कोई आउटफाल नहीं था, जिसके कारण हर बरसात में गांवों में पानी भर जाता था। इस बार नाले को चैनलाइज कर भूमिगत बाउंस स्टैंड के माध्यम से फॉरेस्ट की चारखालों में डिस्चार्ज किया गया है, जिससे गांवों को जलभराव से राहत मिल गई।

यूयूएसडीए परियोजना प्रबंधक
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस काम के दौरान प्रेमपुर लोशज्ञानी में एक सड़क थोड़े समय के लिए बाधित हुई थी, लेकिन अब वहां यातायात बहाल कर दिया गया है। छडेल और प्रेमपुर लोशज्ञानी के बीच की सड़क और पांडे नवर के समीप जो सड़क नाले के कारण डिस्टर्ब हुई थी, वह भी पूरी तरह चालू कर दी गई है। कुलदीप सिंह के अनुसार नाले का लगभग सारा काम पूरा हो चुका है, केवल 10 से 20 प्रतिशत कवरिंग का काम शेष है। इस परियोजना से न सिर्फ गांवों को जलभराव की समस्या से राहत मिली है, बल्कि यातायात भी अब पूरी तरह सुचारू हो गया है।








