देहरादून। उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने परीक्षा देने आए उत्तर प्रदेश के एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया हैं। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालयों के लिए हॉस्टल वार्डन के पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा में फर्ज़ी अभ्यर्थी बनकर आए व्यक्ति को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
दून पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अण्डाला के रहने वाले अभ्यर्थी मुकेश रावत की जगह एक व्यक्ति अमन कुमार परीक्षा में शामिल होने के लिए आया था। परीक्षा से पहले चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़े के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई जगमोहन सिंह राणा कांस्टेबल चक्षु कुमार, कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार शामिल रहे।