संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। बुधवार को कुमाऊँ कॉलोनी दमुवाढूंगा निवासी व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र उम्र 19 वर्ष जो की घर से नाराज़ होकर बिना बताये अपने पिता का मोबाईल एवं बुलेट बाइक सँ0- UK018E1431 लेकर कही चला गया है जो काफी ढूंढने पर भी नहीं मिला है। सूचना पर थाना काठगोदाम में गुमशुदगी दर्ज कर जांच एस आई फ़िरोज़ आलम के द्वारा तलाश की गई तलाश के दौरान जनपद में अलर्ट जारी किया गया व संभावित स्थानों पर तलाश के साथ ही मोबाइल में प्रयोग हो रहे सिम नम्बर की लोकेशन साइबर सेल की मदद से गुमशुदा व्यक्ति को आज शुक्रवार को बिग बाजार के पास से सकुशल बरामद किया गया।
अपने पुत्र को सकुशल देख पुत्र के सकुशल मिलने पर युवक के परिवार वालों ने अपने पुत्र के सकुशल मिल जाने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया कामयाबी पाने वाली पुलिसटीम में दमुवाढूंगा चौकी इंचार्ज एस आई फ़िरोज़ आलम, कानि0 रवि कुमार।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें