संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में महिलाओं से संबंधित पार्टी वेयर कपड़ो व अन्य कपड़ो के लिये विगत दिवस मुंबई फैशन हब शोरूम शुभारंभ हो गया है।
चोरगलिया रोड ताज चौराहे के पास मुंबई फैशन हब (दी कंप्लीट लेडीज़ वेयर) लेडीज़ कपड़ो के शोरूम का भव्य शुभारंभ विगत दिवस शोरूम स्वामी साजिद सिद्दीकी की बहन ने रिबन काट कर किया।
शोरूम स्वामी साजिद सिद्दीकी के द्वारा बताया गया कि शोरूम में महिलाओं से संबंधित कपड़े मुनासिफ दामो पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे शोरूम पर समस्त प्रकार के पार्टी वेयर कपड़े व अन्य कपड़े मौजूद हैं। जिसमे लेडीज़ सूट, प्लाज़ो, कुर्ती, टॉप, जिन्स, लेगी व अन्य सभी लेडीज़ वेयर आदि उपलब्ध हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें