
देहरादून। उत्तराखंड राजधानी देहरादून में बीते दिनों नदी में डूबे एक व्यक्ति का शव एसडीआरएफ ने कड़ी मेहनत की बाद आज शुक्रवार को बराबर कर सिविल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि बीती 1 मार्च को एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि कोटि इछाड़ी डैम के पास टोंस नदी में एक युवक डूब गया है। जिसपर एचसी आशिक अली के नेतृत्व में एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया।
बता दें कि बीती 1 मार्च से ही एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम हर संभावित स्थानों पर गहन सर्च कर रही थी, जिसके बाद आज शुक्रवार को व्यक्ति का शव टोंस नदी में लगभग 40 फ़ीट गहराई से बरामद किया गया। मृतक व्यक्ति मूल रूप से देहरादून के ललऊ, कालसी का रहने वाला है तथा मृतक व्यक्ति का नाम यशपाल उम्र 31 वर्ष पुत्र कृपाल सिंह है। एसडीआरएफ टीम में हे0का0 आशिक अली, हे0का0 सुनील तोमर, का0 विक्रम सिंह, का0 संदीप सिंह, का0 प्रेम सिंह, का0 रजत तोमर, का0 नीरज खंडूरी, चालक आशीष शामिल थे।

