
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करोड़ों की नशीली दवाओं की खेप बरामद की है। कोतवाली रानीपुर पुलिस, A.N.T.F. और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर लाखों रुपये कीमत की प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं। इस कार्रवाई में गोदाम के मालिक अनिल लडवाल को देहरादून स्थित बायोटेक लिमिटेड के डिपो से गिरफ्तार किया गया, जहां से वह नशीली दवाओं की सप्लाई करता था। छापेमारी के दौरान पुलिस को 24 पेटियों में रखे 3,41,568 SPASAMOPROXYTIL PLUS CAPSULES मिले, जिनकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।

वहीं, अनिल लडवाल की निशानदेही पर देहरादून स्थित एक अन्य गोदाम से कोडीन फॉस्फेट सिरप की 216,700 शीशियां और 601,344 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 4.14 करोड़ रुपये है। पुलिस ने मौके पर ही गोदाम को सील कर दिया। मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने गोदाम कर्मचारी शमशेर को भी गिरफ्तार किया, जो इस गैरकानूनी धंधे में अनिल लडवाल का सहयोगी था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने हरिद्वार में नशे के अवैध कारोबार पर तगड़ी चोट दी है।