
देहरादून/रामनगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल (शनिवार) नैनीताल जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह दोपहर 12:35 बजे हेलीकॉप्टर से तरंगी रिजॉर्ट, रामनगर स्थित अस्थायी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कार से जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे रामनगर से हेलीकॉप्टर द्वारा अल्मोड़ा के लिए रवाना होंगे।
