हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक साइकिल सवार बच्चे को बस चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह राजपुरा निवासी 16 वर्षीय सुजल पुत्र नंदन राम साइकिल से बाज़ार की ओर जा रहा था, की रास्ते में टनकपुर-सितारगंज बस स्टेशन के समीप एक बस ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया।
गंभीर हालत में स्थानीय लोग बच्चो को उपचार के लिए बेस अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां डक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। इधर बच्चे की मौत से गुस्साए लोगों ने बस चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने मामले को संजीदगी से लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।